दिल्ली चुनाव : 15 दिन में 94 हजार से अधिक बने नए मतदाता

DELhi-election-file-image.jpg

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) 2020 के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही मुख्य निर्वाचन कार्यालय दिल्ली (CEO) ने मतदाता सूची सील कर दी है। मतदाता सूची में पिछले 15 दिनों में 94 हजार से अधिक नए मतदाता जुड़े हैं। इसके साथ ही दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 14786382 हो गई है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) से पूर्व छह जनवरी को सीईओ दिल्ली ने अंतिम मतदाता सूची जारी की थी, जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 14692136 थी। उसके बाद सीईओ (CEO) दिल्ली (Delhi) ने सभी विधानसभा में 94246 नए मतदाता जोड़े हैं। इसमें 49550 नए पुरुष मतदाता जबकि 44642 महिला मतदाताएं जुड़ी हैं।

नौ किन्नर मतदाता भी इन 15 दिनों में मतदाता सूची में जोड़े गए हैं। इस तरह अब दिल्ली (Delhi) में पुरुष मतदाता 8105236, महिला मतदाता 6680277 हो गए हैं। वहीं, किन्नर मतदाताओं की संख्या भी 815 से बढ़कर 824 हो गई हैं।

1029 ने किया नामांकन : दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के लिए इस बार कुल 1029 उम्मीदवारों ने 1528 नामांकन दाखिल किया है। यह नामांकन 187 महिला समेत 842 पुरुष उम्मीदवारों की तरफ से दाखिल कराए गए हैं।

16 केंद्र अतिसंवेदनशील

सीईओ के अनुसार इस बार 16 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील के तौर पर चिन्हित किया गया है।

एक हजार एफआईआर

आचार संहिता लगने के बाद से अभी तक विभिन्न मामलों के तहत एक हजार से अधिक एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें एक्साइज की अकेले 512 और आचार संहिता से जुड़ी दो एफआईआर शामिल हैं।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top