दिल्ली चुनाव 2020 : मनीष सिसोदिया ने किया ‘शक्ति ‘प्रदर्शन पर्चा भरने से पहले रैली निकालकर

default-delhi-manish-file-image.jpg

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के लिए पटपड़गंज विधानसभा सीट (Patparganj Assembly Seat) से अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने से पहले मनीष सिसोदिया ने एक रैली निकाली जिसमें ‘आप’ के सैकड़ों समर्थकों ने हिस्सा लिया। पटपड़गंज के विधायक सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में आगामी चुनाव ‘आप’ (AAP) की सरकार द्वारा पिछले पांच वर्षों में किए गए कार्यों पर आधारित होंगे। सिसोदिया ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि आम आदमी पार्टी इस बार भी पहले अधिक वोटों से चुनाव जीतेगी।

उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च निकालते हुए सिसोदिया ने (Manish Sisodia Roadshow in) पटपड़गंज (Patparganj) विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से उन्हें फिर से चुनने का आग्रह भी किया। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट से 2013 और 2015 में जीतने के बाद तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top