एक बार फिर दिल्ली में बेकाबू हो गया कोरोना दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे केश 

IMG_20220106_112036.jpg

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में बुधवार को कोरोना संक्रमण से पीड़ित आठ मरीजों की मौत हो गई। लगभग छह महीने बाद एक दिन में सर्वाधिक आठ लोगों की मौत हुई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना (Corona) के 10665 नए मामले सामने आए।

वहीं, 2239 मरीजों को छुट्टी दी गई। आठ मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली (Delhi) में अभी तक 1474366 मरीज दम तोड़ ‌चुके हैं। वहीं 1425938 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 25121 हो गया है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर बढ़कर 1.70 फीसदी हो गई है।

1.98 लाख को टीका लगा

स्वास्थ्य विभाग ने यह भी बताया कि संक्रमण फैलने के साथ बावजूद टीकाकरण भी तेजी से हो रहा है। पिछले एक दिन में 1.98 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई है। अब तक राजधानी में 1.13 करोड़ लोग दोनों खुराक लेकर टीकाकरण पूरा कर चुके हैं।

सक्रिय मरीज 23 हजार से अधिक

विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़कर 23307 हो गए हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 782 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर सेंटर में 377, कोविड हेल्थ सेंटर में एक और होम आइसोलेशन में 11551 मरीज भर्ती हैं। अस्पताल में भर्ती 782 मरीजों में से 69 मरीजों में कोरोना के लक्षण हैं। इनमें से दिल्ली के बाहर से 103 और दिल्ली के 610 मरीज भर्ती हैं।‌

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top