दिल्ली: 24 वर्षीय साइकाइट्रिस्ट ने की खुदकुशी

suicide-FILE-image.jpg

नई दिल्ली : शुक्रवार दोपहर राजधानी दिल्ली (Delhi)  में ताज ऐंबैसडर होटल  (Taj Ambassador Hote) के सूइट में 24 वर्षीय डॉक्टर का क्षत-विक्षत शव पाया गया। कहा जा रहा है कि घटनास्थल से एक सूइसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिंकिन पार्क बैंड के एक गाने के बोल लिखे हैं। ये बोल हैं- In the End, it doesn’t even matter

पुलिस (Police) का कहना है कि मनोचिकित्सक करन चंद्रा दक्षिणी दिल्ली (Delhi) में मालवीय नगर एरिया में अपने पिता के साथ रहते थे। वहीं उनकी बड़ी बहन और मां उनसे अलग साकेत में रहते थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है, ‘वह एक प्लैटिनम ग्राहक थे और जनवरी 2019 से होटल में रह रहे थे। उन्होंने होटल स्टाफ से खासतौर पर उन्हें एक ऐसा कमरा देने को कहा था जहां सूरज की रोशनी कम आती हो। वह होटल में तीसरी मंजिल पर एक सूइट में ठहरे हुए थे।’

20 जनवरी को डू नॉट डिस्टर्ब का टैग
पुलिस (Police) अधिकारी ने आगे बताया, ’20 जनवरी को उन्होंने अपने सूइट के बाहर ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ का टैग लगा दिया। उन्होंने होटल स्टाफ से कहा कि वह ऑड आवर्स (असमय) में एक ओवरसीज कंपनी के साथ काम कर रहे हैं, इसलिए उन्हें डिस्टर्ब न किया जाए।’

सूइसाइड नोट
नई दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर ईश सिंघल ने कहा कि सीआरपीसी सेक्शन 174 के तहत जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल से मिले सूइसाइड नोट में करन ने लिखा है कि वह आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने नोट में अपने पिता और बहन का कॉन्टैक्ट नंबर भी लिखा। घटनास्थल की फोटोग्राफी और विडियोग्राफी की गई है। बॉडी की जांच कर ली गई है और किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। इसके बाद आगे की जांच के लिए मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए आरएमएल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top