भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामले बढें

corona-virus-file-image-1.jpg

नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Corona) वायरस (virus) संक्रमण के कुल मामले सोमवार को 1.10 करोड़ का आंकड़ा पार गए। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 14,199 नए COVID-19 केस दर्ज होने के साथ कुल संक्रमितों की तादाद 1,10,05,850 हो गई है।

इस दौरान, यानी बीते 24 घंटे में खतरनाक वायरस की वजह से 83 मरीजों की मौत हुई है। देश में अब तक कोरोना (Corona) वायरस (virus) के चलते 1.56 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। साथ ही एक्टिव केसों की संख्या भी 1.5 लाख के पार हो गई है।

पिछले 24 घंटे में 9,695 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 1,06,99,410 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। कोरोना से रिकवरी रेट 97.21 प्रतिशत हो गया है। वहीं, कुल मामलों में एक्टिव मरीजों का हिस्सा  1.36 प्रतिशत है। डेथ रेट 1.42 प्रतिशत जबकि पॉजिटिविटी रेट यानी टेस्ट के दौरान संक्रमित निकलने की दर  2.28 प्रतिशत है।

दैनिक आधार पर, रोजाना आने वाले नए मामलों की तुलना में प्रतिदिन ठीक होने वालों की संख्या कम होने से एक्टिव केस की संख्या बढ़ गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,50,055 हो गई है। टेस्टिंग की बात की जाए तो देश में पिछले 24 घंटों में 6,20,216 टेस्ट किए गए हैं जबकि अब तक कुल 2,11,551,746 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

कोरोनावायरस से जुड़े नए आंकड़े
पिछले 24 घंटे में नए मामले- 14,199
अब तक कुल मामले- 1,10,05,850

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 9695
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 1,06,99,410

पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 83
अब तक हुई कुल मौत- 1,56,385

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top