UNICEF की चेतावनी, कहा- ”6 महीने तक कोरोनावायरस से रोज हो सकती है 6,000 बच्चों की मौत”

Corona-Virus-in-Childern.png

नई दिल्ली:  संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने सचेत किया है कि कोविड-19 (COVID-19) वैश्विक महामारी के कारण स्वास्थ्य प्रणाली कमजोर हो जाने और नियमित सेवाएं बाधित हो जाने के कारण आगामी छह महीने में रोजाना करीब 6,000 अतिरिक्त बच्चों की ऐसे कारणों से मौत हो सकती है, जिन्हें रोका जा सकता है. 

उसने कहा कि यह स्वास्थ्य संगठन ”तेजी से बाल अधिकार संकट बनता जा रहा है और तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो पांच साल से कम उम्र के और 6,000 बच्चों की रोजाना मौत हो सकती है.” यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरीटा फोरे ने मंगलवार को कहा, ”स्कूल बंद हैं, अभिभावकों के पास काम नहीं है और परिवार चिंतित हैं.”

उन्होंने कहा, ”जब हम कोविड-19 के बाद की दुनिया की कल्पना कर रहे हैं, ऐसे में ये फंड संकट से निपटने और इसके प्रभाव से बच्चों की रक्षा करने में हमारी मदद करेंगे.” रोके जा सकने वाले कारणों से आगामी छह महीने में 6,000 और बच्चों की मौत का अनुमान अमेरिका स्थित ‘जॉन्स हॉप्किन्स ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ’ के अनुसंधानकर्ताओं के विश्लेषण पर आधारित है.

यह विश्लेषण बुधवार को ‘लांसेट ग्लोबल हेल्थ’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ. फोरे ने कहा कि सबसे खराब बात यह है कि पांचवें जन्मदिन से पहले मारे जाने वाले बच्चों की संख्या ”दशकों में पहली बार” बढ़ सकती. इसके अलावा छह महीनों में करीब 56,700 और मांओं की मौत हो सकती है.

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top