ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे

brazil-president-jair-bolso-file-image.jpg

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस समारोह (Republic day celebration) में बतौर विशेष अतिथि शामिल होने के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) शुक्रवार को चार दिवसीय दौर पर भारत आएंगे। राष्ट्रपति पद का कार्यभर संभालने के बाद बोलसोनारो (Bolsonaro) की यह पहली भारत (INDIA) यात्रा होगी। बोलसोनारो सात मंत्रियों, शीर्ष अधिकारियों और एक बड़े व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां पहुंचेंगे।

विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा , ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के निमंत्रण पर ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) 24 से 27 जनवरी तक भारत दौरे पर रहेंगे। वह 26 जनवरी को भारत की 71वीं गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि होंगे।’

राजपथ पर गणतंत्र दिवस (Republic day) 2020 परेड की रिहर्सल के चलते 17, 18, 20 और 21 जनवरी को कई मार्गों पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक विजय चौक – राजपथ – इंडिया गेट (सी-हैक्सागन) परेड की रिहर्सल का रूट रहेगा। इस दौरान सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रफी मार्ग, जनपथ, मानसिंह रोड पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। नई दिल्ली स्टेशन के लिए सरदार पटेल मार्ग, बुलीवर मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट मंदिर मार्ग से जा सकते हैं।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top