कोरोना से देश में अब तक 6075 मौतें

coronavirusfile-image.jpg

कोरोना (corona) वायरस (virus) से जूझ रहे भारत (india) में पिछले 24 घंटे में पहली बार 9 हजार से अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं। गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए डेटा के मुताबिक अन्य 9304 लोग कोरोना (corona) संक्रमित पाए गए हैं।

इस दौरान देश में 260 लोगों की इस संक्रमण की वजह से जान चली गई है और मृतकों का आंकड़ा छह हजार के पार चला गया है। कोविड-19 से देश में अब तक 6075 लोगों की मौत हो चुकी है।

अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2 लाख 16 हजार 919 हो गई है तो अब एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 6 हजार 737 है। पिछले 24 घंटे में 3804 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 1 लाख 4 हजार 107 मरीज रिकवर हो चुके हैं। बुधवार को देश में 8,909 नए मामले मिले थे जबकि 217 लोगों की मौत हुई थी।

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कोरोना (corona) वायरस (virus) की सबसे अधिक तबाही देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 74860 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 32329 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 2587 लोगों की जान जा चुकी है।

दिल्ली: दिल्ली में कोरोना (corona) वायरस (virus) के संक्रमण की रफ्तार बढ़ते ही जा रही है। राजधानी में कोरोना (corona) वायरस (virus) के अब तक 23645 मामले आ चुके हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 606 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 9542 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

गुजरात: गुजरात में कोरोना (corona) के 18100 मामले अब तक आए हैं, जिनमें 1122 लोगों की मौत हो चुकी है और 12212 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश भी कोरोना (corona) वायरस (virus) का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 8588 हो गई है, जिनमें से 371 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 5445 लोग ठीक हो चुके हैं।

तमिलनाडु: तमिलनाडु में भी कोरोना (corona) वायरस (virus) के मरीजों की संख्या 25872 हो चुकी है। यहां इस महामारी से 208 की मौत भी हो चुकी है और 14316 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।

आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में कोरोना (corona) वायरस (virus) के अब तक 4080 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2466 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 68 की मौत भी हुई है।

बिहार: कोरोना (corona) वायरस (virus) के बिहार में अब तक 4390 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 25 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 2077 लोग ठीक हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना (corona) वायरस (virus) के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक यहां 8729 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 5176 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 229 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान: राजस्थान में भी कोरोना (corona) के मामलो में काफी तेजी देखी जा रही है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 9652 मामले सामने आ चुके हैं। 209 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 6744 लोग ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: बंगाल में भी कोरोना (corona) कहर बरपा रहा है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 6508 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 345 की मौत हो चुकी है। इनमें से 2580 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top