ब्रिटेन से नोएडा लौटे पांच लोग कोरोना संक्रमित

IMG_20211215_095428.jpg

नई दिल्ली: ब्रिटेन से हाल ही में गौतमबुद्ध नगर आने वाले पांच लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इसकी पुष्टि गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉ. सुनील शर्मा ने की है। सभी संक्रमितों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं, जिससे ओमिक्रॉन संक्रमण की जांच की जा सके।

Five persons, who arrived in GB Nagar recently from the United Kingdom, which is among the “at-risk” countries, and Singapore, have tested positive for Covid-19: Dr. Sunil Sharma, chief medical officer (CMO), Gautam Budh Nagar (14.12) pic.twitter.com/yGKE1vMCHY

गौतम बुद्ध नगर के सीएमओ डॉ. सुनील शर्मा ने बताया, संवेदनशील देशों में शामिल इंग्लैंड के अलावा सिंगापुर से जिले में आए पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को विदेश से आए 4,729 लोगों की सूची मिली है, जिनमें से 1,101 लोग संवेदनशील देशों से आए हैं, जहां कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण फैल रहा है।

दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या छह हो चुकी है, जिनमें से एक व्यक्ति स्वस्थ होकर घर जा चुका है। दिल्ली में ओमिक्रॉन से इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल को अधिकृत किया गया है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top