गुरुग्राम में भी रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जल्द शुरू होगी कोरोना की जांच

covid-19-rapid-file-image.jpg

गुरुग्राम (Gurugram) जिला प्रशासन जल्द ही रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से कोरोना की जांच शुरू करने जा रहा है तथा इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को 8000 किट प्राप्त हुई हैं जिसकी विशेषता यह है कि इसकी जांच रिपोर्ट 15 मिनट में आएगी।

सिविल सर्जन डॉ. विरेंद्र यादव ने मंगलवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम जिले में कोरोना (corona) संक्रमित मरीजों की पहचान को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने रूपरेखा तैयार की है।

अब जिले में रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट किट से कोरोना संक्रमण के सम्भावित मरीजों की जांच 15 मिनट में होगी। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट इस किट से निगेटिव आएगी उसकी पुष्टि के लिए पुन: आरटीपीसीआर विधि से सैम्पल टेस्ट कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट किट को लेकर पैथोलॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट तथा लैब टेक्नीशियनों(एलटी) को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और जल्द ही इस किट के माध्यम से जिले में टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू होगी।

स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी एवं प्रवक्ता डॉ. जयप्रकाश ने बताया कि आरटीपीसीआर विधि से जांच की एक मशीन गुरुग्राम (Gurugram) के सिविल अस्पताल सेक्टर-10 में लगाई गई है। इस मशीन के लगने से जांच में जो समय लगता था वह काफी कम हो गया है।

पहले सैम्पल को जांच के लिए पीजीआईएमएस रोहतक या मेडिकल कॉलेज खानपुरकलां भेजा जाता था, जहां से जांच रिपोर्ट आने में दो-तीन दिन लगते थे। अब यह समय घटकर अब 24 से 36 घंटे रह गया है।

27 लाइफ स्पोर्ट और 47 मेडिकल मोबाइल यूनिट खरीद को मंजूरी

हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड (एचएमएससीएल) के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए स्वीकृत राज्य बजट के तहत 27 एडवांस लाइफ स्पोर्ट एम्बुलेंस और 47 मेडिकल मोबाइल यूनिट की खरीद को मंजूरी प्रदान की है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top