IND vs NZ 2nd ODI: हैमिल्टन में होगा दूसरा वनडे

india-4.jpg

नई दिल्ली: भारतीय टीम रविवार को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। पहला मैच 7 विकेट से गंवाने के बाद टीम इंडिया के लिए यह ‘करो या मरो’ की जंग होगी।

इस बार टीम को उम्मीद होगी फिर से कप्तान शिखर धवन और युवा शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी से। पहले मुकाबले में 124 रनों की पार्टनरशिप करने के बाद देखना होगा सेडन पार्क के तीनों ओर से खुले मैदान पर यह जोड़ी क्या करती है।

यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। भारत ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 वनडे मैच खेले हैं, इनमें उसे केवल एक बार जीत हासिल हुई है। बाकी 6 मुकाबले न्यूजीलैंड ने जीते हैं।

पहला वनडे: सेडन पार्क में 15 फरवरी 1981 को भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच खेला गया था. यहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे। जवाब में गुंडप्पा विश्वनाथ की कप्तानी वाली भारतीय टीम महज 153 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

दूसरा वनडे: दोनों टीमों के बीच यहां दूसरा वनडे 14 फरवरी 2003 को हुआ। इस मुकाबले में सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया महज 122 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने महज 4 विकेट खोकर 29वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

तीसरा वनडे: 11 मार्च 2009 को हुए वनडे मुकाबले में यहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 5 विकेट खोकर 270 रन बनाए थे। बारिश बाधित इस मैच में भारतीय टीम महज 23.3 ओवर में ही बिना विकेट खोए 201 रन बना चुकी थी। ऐसे में डकवर्थ-लुईस पद्धति से टीम इंडिया को 84 रन से जीत मिली थी।

गेंदबाजी पर देना होगा ध्यान, टॉस भी होगा अहम

उमरान मलिक 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में प्रभावी रहे, अर्शदीप सिंह स्विंग हासिल करने की काबिलियत के बावजूद जूझते दिखे। शार्दुल ठाकुर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। टॉस भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा क्योंकि सेडन पार्क पर शाम होते-होते बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है।

अगर भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करती है तो उनके लिए अच्छा होगा क्योंकि स्पिनरों को शाम में ओस की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। देखना होगा कि युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को आजमाया जाता है या नहीं। साथ ही छठे गेंदबाजी विकल्प पर भी नजरें होंगी।

दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, टिम साउदी, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top