U19 1st Semifinal: पाकिस्तान को टक्कर देने के लिए तैयार है इंडिया

cricket-u19-india-file-image.jpg

IND Vs PAK U19: भारत (India) और पाकिस्तान (pakistan) के रिश्तों में तनाव के चलते दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच अब सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही देखने को मिलते हैं। हालांकि अब अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों देशों के खिलाड़ी एक दूसरे को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है। 4 फरवरी को इंडिया (India) और पाकिस्तान (pakistan) के बीच अंडर (Under) 19 वर्ल्ड कप (World cup) का सेमीफाइनल (Semifinal) मुकाबला खेला जाना है।

इंडिया (India) और पाकिस्तान (pakistan) के बीच दक्षिण अफ्रीका की धरती पर खेले जा रहे अंडर (Under) 19 का पहला सेमीफाइनल (Semifinal) मैच Potchefstroom के Senwes Park मैदान पर होगा। भारतीय टीम ने 2018 के सेमीफाइनल (Semifinal) मुकाबले में भी पाकिस्तान को मात दी थी। इस बार एक बार फिर इंडिया की कोशिश पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल (Semifinal) में जगह बनाने की होगी। इंडिया (India) और पाकिस्तान (pakistan) मुकाबले की विजेता का मुकाबला फाइनल में न्यूजीलैंड और बांग्लदेश के बीच दूसरे सेमीफाइनल (Semifinal) मुकाबले को जीतने वाली टीम से होगा। भारत (India) और पाकिस्तान (pakistan) के बीच अंडर (Under) 19 मुकबला दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।

टीमें इस प्रकार हैं

इंडिया U19: प्रियम गर्ग(कप्तान), कार्तिक त्यागी, यशस्वी जायसवाल, विद्याधर पाटिल, तिलक वर्मा, शुभांग हेग्डे, दिव्यांश सक्सेना, रवि बिश्नोई, शाश्वत रावत, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, सुशांत मिश्रा और कुमार कुशाग्र।

पाकिस्तान U19: रोहैल नजीर(कप्तान और विकेटकीपर), अब्बास अफरीदी, हैदर अली, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, कासिम अकरम, आमिर अली, फहद मुनीर, इरफान खान, अब्दुल बांग्लाजई, मुहम्मद शहजाद, मोहम्मद हुराइरा, आरिश अली खान, ताहिर हुसैन और मोहम्मद आमिर खान।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top