इस फाइनल XI के साथ मैदान पर उतरेंगे भारत और न्यूजीलैंड

IND-VS-NZ.jpg

नई दिल्ली: हार्दिक पंड्या पहली बार किसी बड़ी टीम के खिलाफ और द्विपक्षी सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की कमान संभालने जा रहे हैं।

अब जबकि टी20 विश्व कप खत्म हो गया है, तो अब यहां से ध्यान भी साल 2024 के संस्करण पर शिफ्ट हो गया है, तो भारत की नजर अगले साल अपनी जमीन पर खेले जाने वाले फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप पर भी लगी है। जाहिर है कि इस सीरीज से युवाओं की एक नयी लहर के आगे बढ़ने का सफर शुरू होगा।

ओपनिंग का जिम्मा सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को दिया जा सकता है। नंबर तीन पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे। नंबर चार पर ऋषभ पंत और कप्तान हार्दिक पांड्या नंबर पांच का जिम्मा संभालेंगे। संजू सैमसन के पास फिनिशर का रोल हो सकता है।

भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान मोहम्मद सिराज के हाथों में रहने की संभावना है। इसके साथ ही अगर पिच पर स्पिनर्स के लिए मदद होती है तो युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी एक बार फिर से एक साथ खेलते हुए नज़र आ सकती है।

मौसम रहेगा साफ

यहां दिन में बारिश की भविष्यवाणी है, लेकिन स्थानीय समय के हिसाब से मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा, तो उस समय चिंता की कोई बात नहीं है। मौसम में थोड़ा ठंडापन जरूर रहेगा, लेकिन मैच शुरू होने तक सामान्य होने की उम्मीद है

India XI: 1. हार्दिक पांड्या (कप्तान) 2. इशान किशन 3. श्रेयस अय्यर/संजू सैमसन/दीपक हूडा 4. सूर्यकुमार यादव 5. ऋषभ पंत (विकटेकीपर) 6. हार्दिक पांड्या. 7. वॉशिंगटन सुंदर 8. हर्षल पटेल/उमरान मलिक 9. भुवनेश्वर कुमार 10. अर्शदीप सिंह 11. युजवेंद्र चहल।

New Zealnad XI: 1. केन विलियमसन (कप्तान) 2. फिन एलेन 3. डेवोन कोनवे 4. ग्लेन फिलिप्स 5. डारेल मिशेल 6. जेम्स नीशम 7. मिशेल सैंटनर 8. टिम साउदी 9. इश सोढ़ी 10. एडम मिल्ने 11. लॉकी फर्ग्युसन

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top