ICC ने जारी किया ‘2023-27 FTP’ का पूरा कार्यक्रम

ind.jpg

नई दिल्‍ली: ICC ने अगले पांच साल का फ्यूचर टूर प्रोग्राम बता दिया है। इसके तरह अब साल 2023 से 2027 तक टीम इंंडिया का शेड्यूल भी सामने आ गया है। आपको बता दें इन पांच सालों में कुल 777 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे।

इसमें 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी-20 मैच होंगे। इसमें ICC के बड़े इवेंट्स, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और ट्राई सीरीज भी शामिल रहेंगी। ICC ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस बारे में बताया।

टीम इंडिया इस दौरान 2 बार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलगी। इसमें 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ऐसा 30 साल में पहली बार होगा की दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

5 साल के ICC इवेंट्स

आपको ये भी जानकारी दे दें कि WTC के मौजूदा चक्र में एशेज टेस्ट सीरीज की ही तरह इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज होगी और 5 मुकाबले होंगे। अगले पांच साल में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें सबसे ज्याद टेस्ट मैच खेलेंगी। इंग्लैंड 22, ऑस्ट्रेलिया 21 और भारत 20 टेस्ट मैच खेलेगा।

साल 2025 में पाकिस्तान चैंपियंस ट्राफी की मेजबानी करेगा। वेस्टइंडीज और यूएस मिलकर साल 2024 टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। साल 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। साल 2027 में क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की टीम मिलकर करने वाली है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया पहली बार खेलेंगे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज

30 साल बाद ऐसा होगा कि इन दोनों टीमों के बाच पांच मैचों की सीरीज खेली जाएगी। साल 2023 से 27 तक दोनों टीमें दो बार एक-दूसरे से टेस्ट सीरीज खेलेंगी। पहले टेस्ट मैचों की संख्या चार होती थी लेकिन अब पांच कर दी गई है। दोनों देश एक-एक बार सीरीज की मेजबानी करेंगे।

आपको बता दें इसमें 2023-25 में ऑस्ट्रेलिया सबसे पहले भारत की मेजबानी करेगा। इसके बाद साल 2025-27 के चरण में भारत में टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा। इससे पहले 1992 में दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली गई थी।

साल 2023 से 2027 तक भारत का टेस्ट शेड्यूल

  1. 2024 जनवरी में भारत में 5 टेस्ट Vs इंग्लैंड
  2. ऑस्ट्रेलिया में 2024 नवंबर में 5 टेस्ट VS ऑस्ट्रेलिया
  3. 2025 जून में इंग्लैंड में 5 टेस्ट Vs इंग्लैंड
  4. 2027 जनवरी में भारत में 5 Vs बनाम ऑस्ट्रेलिया

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top