Women’s T20 World Cup: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया

WOMEN-World-cop-t20-file-image.jpg

न्यूजीलैंड को 4 रन से हराकर टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (semi-final) में पहुंच गई हैं। इसी के साथ टीम इंडिया (India) चौथी बार वर्ल्ड (World) कप (Cup)) के सेमीफाइनल (semi-final) में पहुंची है। इससे पहले भारत ने 2009, 2010 और 2018 में सेमीफाइनल (semi-final) तक का सफर तय किया था। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की यह लगातार तीसरी जीत है। टीम इंडिया ने पहले ऑस्ट्रेलिया, फिर बांग्लादेश और अब न्यूजीलैंड को चारो खाने चित कर दिया है।

टीम इंडिया के 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन ही बना पाई। भारत की इस जीत में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने धमाकेदार 46 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में टीम इंडिया की ओर से सभी का योगदान रहा। 16 साल की शेफाली के उनके शानदार प्रदर्शन के लिए लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल हुआ।

टीमें :

New Zealand Women (Playing XI): सोफी डिवाइन (कप्तान), राकेल प्रिएस्ट (w), सुजी बेट्स, मैडी ग्रीन, कैटी मार्टिन, अमेलिया केर, हैली जेन्सेन, एना पीटरसन, लेग कास्पेरेक, ली ताहुहु, रोजमेरी मैयर।

India Women (Playing XI): स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, तान्या भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top