गृह मंत्रालय ने दिया ये बड़ा बयान रोहिंग्याओं को EWS फ्लैट पर मचा बवाल

delhi.jpeg

नई दिल्‍ली: दिल्ली (Delhi) के बक्करवाला इलाके के ईडब्ल्यूएस (EWS) फ्लैट्स में रोहिंग्या शरणार्थियों को बसाने के फैसले पर विवाद खड़ा हो गया है।दरअसल केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारत ने हमेशा उन लोगों का स्वागत किया है, जिन्होंने देश में शरण मांगी है।

एक ऐतिहासिक फैसले में सभी रोहिंग्या शरणार्थियों को दिल्ली के बक्करवाला इलाके में ईडब्ल्यूएस (EWS) फ्लैटों में ट्रांसफर किया जाएगा। वहां उन्हें मूलभूत सुविधाएं, यूएनएचसीआर आईडी और 24 घंटे दिल्ली पुलिस का संरक्षण दिया जाएगा।’

आप ने किया बीजेपी पर अटैक

इस ट्वीट के बाद केंद्र सरकार और बीजेपी (BJP) विरोधियों के निशाने पर आ गई है। खासतौर पर आम आदमी पार्टी हमलावर हो गई है। आप विधायक नरेश बालियान ने बीजेपी को निशाने पर लिया।

विधायक ने कहा, ‘केंद्र सरकार सभी रोहिंग्या को सरकारी 2BHK फ्लैटों में शिफ़्ट कर अच्छा घर दे रही है। वहीं दूसरी तरफ़ भाजपाई दूसरे पर आरोप लगाते है कि रोहिंग्याओं को बसा रखा है। इन भाजपाइयों से बड़ा दोगलापन मिलना मुश्किल है।

बीते दिन कश्मीर में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए आप विधायक ने कहा, ‘दिल्ली के 1100 रोहिंग्या को BJP सरकार 250 फ्लैट में शिफ्ट करेगी, जिसमें पुलिस सुरक्षा, 3 टाइम का खाना, बिजली, AC सब मुफ्त मिलेगा। दूसरी तरफ मंगलवार को ही कश्मीर में 2 कश्मीरी पंडितों की गोली मारकर आतंकियों ने हत्या कर दी। ‘

हाई लेवल मीटिंग के बाद लिया गया फैसला

जुलाई के आखिरी हफ्ते में दिल्ली सरकार के चीफ सेक्रेटरी, दिल्ली सरकार के अधिकारी, दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के साथ हुई हाई लेवल मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया है।

दिल्ली सरकार ने मीटिंग में ये जानकारी दी थी कि मदरपुर खादर जहां रोहिंग्या रहते थे, वहां आग लगने की घटना के बाद दिल्ली सरकार रोहिंग्याओं के टेंट के लिए हर महीने 7 लाख रुपये खर्च कर रही थी।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top