तुर्की ने मार गिराए सीरिया के 2 फाइटर जेट, 19 सैनिकों की मौत

Turkeys-attack-on-Syrian.jpg

अंकारा: सीरियाई शासन के खिलाफ आक्रामक हमले में तुर्की (Turkey) ने रविवार को दो सीरियाई युद्धक विमानों (Fighter Planes) को मार गिराया। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक तुर्की सेना (Turkish Army) द्वारा अंजाम दी गई इन ड्रोन स्ट्राइक (Drone Strike) में 19 सीरियन सैनिकों के मारे जाने की खबर है। 

उत्तर-पश्चिमी सीरिया के इदलिब प्रांत (Idlib Province) में कई हफ्तों की हिंसा के बाद, पिछले हफ्ते सीरियाई हवाई हमले  (Syrian Air attacks) में दर्जनों तुर्की सैनिकों के मारे जाने के बाद तुर्की ने रूस समर्थित सीरियाई सेना के खिलाफ एक पूर्ण सैन्य अभियान चलाने की पुष्टि की। 

घटना से बढ़ा रूस और तुर्की का तनाव

इस घटना से रूस और तुर्की के बीच तनाव बढ़ गया है, लेकिन तुर्की ने जोर देकर कहा कि वह रूस (Russia) के साथ टकराव नहीं चाहता है। 

तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘एक विमान-रोधी प्रणाली ने हमारे एक सशस्त्र ड्रोन को मार गिराया और दो अन्य विमान-रोधी प्रणाली को नष्ट कर दिया गया, और हमारे विमान पर हमला करने वाले सीरिया के दो एसयू-24 विमानों को नष्ट कर दिया गया।’’ सीरिया के सरकारी मीडिया ने कहा कि तुर्की सुरक्षा बलों ने इदलिब (Idlib) में उसके दो विमानों को निशाना बनाया।

एक विद्रोही समूह और ब्रिटेन स्थित संस्था दोनों ने ही विमान के मार गिए जाने की बात कही

एक विद्रोही समूह और ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ (Syrian Observatory for Human Rights) दोनों ने कहा कि विमानों को मार गिराया गया है। 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top