US Immigration Enforcement 2018: दस हजार भारतीय हिरासत में लिए गए थे

US-Immigration-enforcement-File-Image.jpg

अमेरिका की विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा या जन सुरक्षा के लिए खतरे के रूप में देखे जाने वाले करीब 10 हजार भारतीयों की पहचान कर उन्हें 2018 में हिरासत में लिया था।

अमेरिकी सरकार की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ।
मंगलवार को जारी इस सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, इन 10 हजार भारतीयों में से 831 को अमेरिका से बाहर निकाल दिया गया।

आव्रजन प्रवर्तन  (Immigration enforcement) : गिरफ्तारियां, हिरासत और बाहर भेजना और चयनित जनसंख्या से जुड़े मुद्दे शीर्षक वाली इस रिपोर्ट को सरकारी जवाबदेही कार्यालय ने तैयार किया है। अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन या आईसीई द्वारा हिरासत में लिए जाने वाले भारतीयों की संख्या 2015 से 2018 के बीच दोगुनी हो गई है।

अमेरिका में भारतीय पर कार्रवाई :
वर्ष ——हिरासत बाहर निकाल
2015– 3,532 296
2016– 3,913 387
2017– 5,322 474
2018– 9,811 831

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top