जैश ऐ मोहम्मद का टॉप कमांडर और IED एक्सपर्ट ढेर

jammu-file-image.jpg

जम्मू : जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षा बलों को आज एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में जैश ऐ मोहम्मद के टॉप कमांडर और IED एक्सपर्ट अब्दुलरमान और उनके दो साथियों के मार गिराया. यह मुठभेड़ आज सुबह तड़के पुलवामा जिले के कंगन गांव में हुई थी.

कौन है IED एक्सपर्ट अब्दुल रहमान

जम्मू (jammu) कश्मीर (kashmir) पुलिस (police) के आईजी विजय कुमार के अनुसार 29 मई को पुलवामा के राजपुरा में विफल किये गए MVIED हमले में गाड़ी का ड्राईवर अब्दुल रहमान ही था और आज सुरक्षा बलों ने इस को एक सफल ऑपरेशन में मार गिराया.

पुलिस (police) के अनुसार अब्दुल रहमान 2017 से दक्षिण कश्मीर (kashmir) में सक्रिय था और जैश के बाकी के दो IED एक्सपर्ट वलीद भाई और इस्माइल भाई के साथ कई हमलों में शामिल रहा है. रहमान पाकिस्तान के मुल्तान शहर का रहने वाला है और अफगानिस्तान की जंग में भी शामिल रहा है.

2017 में कश्मीर आने के बाद भी यहा कई हमलों में शामिल रहा है जिन में बानिहल और पुलवामा हमला भी शामिल है. पुलिस के अनुसार कश्मीर (kashmir) घाटी में सक्रिय जैश के विदेशी आतंकियों में यह चौथे नंबर का आतंकी था.

जब कि जैश की कमान इस समय भी अब्दुल रशीद गाजी के हाथों में है. जो इस समय पुलवामा के त्राल के जंगलों में छुपा हुआ है. जब कि 2019 फरवरी में CRPF काफिले पर हुए हमले के आरोपी वलीद भाई और ईस्माइल भाई ज़मीन पर जैश के लिए काम कर रहे है.

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top