गर्भवती हथिनी पानी में खड़े तीन दिन मौत का इंतेज़ार करती रही

elefant-file-image.jpg

दक्षिण भारत के केरल राज्य में एक गर्भवती हथिनी की विस्फोटक भरा अनानास खाने से मौत ने मानवता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.शक है कि कुछ शरारती तत्वों ने हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिला दिया.

मानव और जानवरों के बीच संघर्ष में मानवता के पतन की ये एक और कहानी है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हथिनी की उम्र 14-15 साल रही होगी.

घायल होने के बाद वो इतनी पीड़ा में थी कि तीन दिन तक वेलियार नदी में खड़ी रही और उस तक चिकित्सीय मदद पहुंचाने के सभी प्रयास नाकाम रहे.इस दौरान उसका मुंह और सूंढ़ पानी के भीतर ही रहे.

साइलेंट वैली नेशनल पार्क, पलक्कड़ के वाइल्डलाइफ़ वार्डन सेमुअल पचाऊ ने बीबीसी हिंदी से कहा, ‘हमें वो जगह नहीं मिली है जहां वो घायल हुई थी. वो सिर्फ़ पानी ही पी रही थी, शायद इससे उसे कुछ राहत मिल रही हो.

उसके पूरे जबड़े को दोनों तरफ़ गंभीर चोट पहुंची थी. उसके दांत भी टूट गए थे.’पल्लकड़ ज़िले की मन्नारकड़ इलाक़े के वन अधिकारी सुनील कुमार ने बीबीसी से कहा, ‘वन विभाग के अधिकारियों को यह हथिनी 25 मई को मिली थी जब यह भटक कर पास के खेत में पहुंच गई थी, शायद वो अपने गर्भस्थ शिशु के लिए कुछ खाना चाह रही थी

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top