दुनिया से ओझल उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के रहस्‍य से उठा पर्दा

Kim-jong-un.png

प्‍योंगयांग:  अब तक दुनिया से ओझल उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के रहस्‍य से पर्दा उठ गया। किम जोंग उन अपनी मौत की अटकलों के बीच शुक्रवार को लोगों के बीच नजर आए। किम जोंग तीन सप्ताह के बाद एक सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए। एक फॉस्फेटिक उर्वरक कारखाने के रिबन काटने की रस्म में उन्‍होंने हिस्‍सा लिया। तानाशाह के इस कार्यक्रम में उनकी बहन किम यो जोंग एवं कई वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भी हिस्‍सा लिया। गौरतलब है कि 11 अप्रैल को पोलित ब्यूरो की मीटिंग के बाद किम जोंग-उन नजर नहीं आए थे। इसके बाद किम को लेकर कई कयास लगाये जा रहे थे। शुक्रवार को वहां की मीडिया ने उनकी कुछ तस्वीरें साझा कर सभी तरह की अटकलों पर विराम लगा दिया है।

बता दें कि कई दिनों तक देश और दुनिया से ओझल रहने पर कई मीडिया में अटकलों का दौर जारी था। किम जोंग की की सेहत को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे थे। कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि तानाशाह सर्जरी के बाद बेहद नाजुक स्थिति से गुजर रहे हैं। वहीं कुछ में कहा जा रहा है कि उनका ब्रेन डेड हो चुका है। हालांकि, इन अटकलों की पुष्टि नहीं हो सकी थी। वहीं, साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के सुरक्षा सलाहकार ने रविवार को कहा था कि किम जोंग जीवित हैं और स्वस्थ हैं।

ताइवान के खुफिया प्रमुख ने क्‍या था दावा

ताइवान के खुफिया प्रमुख ने दावा किया था कि किम जोंग उन गंभीर रूप से अस्‍वस्‍थ्‍य हैं। इतना ही नहीं आगे कहा गया था कि उनकी जगह किसी नए नेता को चुनने की आपातकालीन योजना पर तेजी से काम चल रहा है। किम जोंग के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर पिछले कुछ द‍िनों में कई प्रकार के दावे किए गए, लेकिन किसी दावे की पुष्टि नहीं हो पाई थी। किम जोंग उन के बारे में कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि वह संभवत: मर गए हैं, लेकिन दक्षिण कोरिया समेत कई और देशों से आ रही रिपोर्टों में कहा गया था कि किम जोंग उन जिंदा हैं। ऐसी अटकलें इस लिए हुई क्‍यों कि उत्‍तर कोरिया दुनिया से अपनी सूचनाएं छिपाने के लिए कुख्‍यात है। इसी वजह से किम जोंग उन के बारे में सही सूचना बाहर नहीं आ पा रही है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top