मुंबई में कोरोना वायरस से 1908 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए

Mumabi_Police-file-image.jpg

मुंबई (Mumbai) में अब तक कुल 1908 पुलिस (Police) कर्मियों को COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है, जिसमें 905 ठीक हो चुके हैं जबकि 21 की मौत हुई है। वहीं राज्य रिजर्व पुलिस बल के 82 कर्मियों का कोरोना (corona) वायरस (virus) टेस्ट पॉजिटिव (positive) आया है।

गौरतलब है कि पूरे महाराष्ट्र में कोरोना (corona) वायरस (virus) के मरीजों की संख्या 90787 हो गई है। 44860 सक्रिय मरीज हैं और 42638 ठीक हो चुके हैं। राज्य में अभी तक 3289 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु में 34914 कोविड-19 के मरीज हैं, जिसमें से 16282 सक्रिय हैं और 18325 ठीक हुए हैं। अभी तक 307 लोगों की जान गई।

इधर पूरे देश में भी कोरोना (corona) वायरस (virus) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 9,985 नए संक्रमण के मामले मिले हैं। इस तरह देश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,765,83 हो गई है। मृतकों की संख्या भी 7745 पहुंच गई है। अकेले महाराष्ट्र में अब तक 90 हजार से ज्यादा कोरोना (corona) के मरीज मिल चुके हैं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top