ऐंड्रॉयड में मिली गड़बड़ी से खराब हो सकता है आपका स्मार्टफोन

9876.jpg

नई दिल्ली: ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स (Android Smartphone Users) के लिए यह खबर काम की साबित हो सकती है। क्योंकि अभी ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन प्लेटफार्म में ऐसी खामी पाई गई है जिससे आपका स्मार्टफोन खराब हो सकता है। हालांकि, इस खामी को दिसंबर, 2019 में फिक्स किया जा सकता है। इस खामी को ‘CVE-2019-2232’ नाम दिया गया है। जो गड़बड़ी पाई गई है उसमें, गूगल ने एक्सप्लेन किया है कि सामने आई एक खामी का फायदा उठाकर हैकर सिंगल मलीशस मेसेज क्रिएट कर सकते थे और उनपर पूरी तरह ‘सेवा की मनाई’ ‘Denial of Service’ अटैक का खतरा बन रहा है। बताया गया है कि इस खामी को ऐक्टिवेट करने के लिए किसी यूजर इंटरैक्शन की जरूरत नहीं है और इससे ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। गूगल के अनुसार, इस खामी का का असर उन स्मार्टफोन्स पर हो सकता है, जो ऐंड्रॉयड 8.0, 8.1, 9 या 10 पर काम करते हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में यूजर इस खामी से प्रभावित हो सकते हैं और हैकर्स का निशाना बनाए जा सकते हैं। ऐंड्रॉयड ने इसका फिक्स ऐंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रॉजेक्ट (एओएसपी) को दे दिया गया है और यूजर्स के स्मार्टफोन्स तक यह फिक्स आने में अभी वक्त लग सकता है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top