बड़े स्पेक का खुलासा: आ गया #MegaMonster Samsung Galaxy M31

Samsung-Galaxy-M31-launched-file-image.jpg

पिछले दो हफ्तों से हम सभी ने #MegaMonster Samsung Galaxy M31 के इंतजार में सबकुछ छोड़ दिया था। और हो भी क्यों न, परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने क्रमश: अपने Minicoy और जयपुर की शानदार यात्रा के दौरान फोन के दमदार 64MP क्वॉड कैमरा के प्रति हमारे एक्साइटमेंट लेवल को काफी बढ़ा दिया था।

यह फोन आपकी छुट्टियों को इतना ही खूबसूरत और शानदार बना सकता है और इसका इंतजार अब खत्म हो चुका है। यह जबरदस्त स्मार्टफोन आज सैमसंग (Samsung) द्वारा लॉन्च कर दिया गया है और यह 5 मार्च 2020 से Amazon, Samsung Online Store और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएगा। तब तक के लिए आप इस फोन के दमदार फीचर्स को देखें और प्लान करें कि इस #MegaMonster के जरिए आप क्या-क्या कर सकते हैं।

असाधारण 64MP क्वॉड कैमरा से #MegaSnaps
चाहे किसी छुट्टी पर जा रहे हों या अपनी फटॉग्रफी के शौक को पूरा करना हो- Samsung Galaxy M31 आपके निजी, जोशिले और कभी-कभी इस शानदार कैमरे से ली गई फोटो को दुनिया के साथ शेयर करने में मदद करेगा। इसमें:

एक अपर्चर f/1.8, क्लैरिटी और डीटेल के लिए 1/1.72” 0.8µm के साथ 64MP का बड़ा कैमरा
एक 123-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ धांसू 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर
बेहतरीन पोर्ट्रेट फोटोज के लिए एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, और
एक शानदार 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर जो छोटी से छोटी चीज के 4cm करीब से फोटो ले सकता है, दिया गया है।

6000mAh बैटरी के साथ #MegaVacay
किसी ऐसे स्मार्टफोन (smartphone) को रखना कितनी निराशा का कारण बनेगा जो फोटो तो अच्छी लेता है, लेकिन कुछ ही देर में बंद हो जाए। Samsung Galaxy M31 इस कैटिगरी में नहीं आता। इसकी 6000mAh की दमदार बैटरी किसी भी मेनस्ट्रीम स्मार्टफोन (smartphone) में दी जाने वाली सबसे बड़ी बैटरी है, और इसका 15 वॉट का USB Type-C चार्जर फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी से लैस है।

Samsung का दावा है कि इस दमदार बैटरी साइज से, आप 21 घंटे तक इंटरनेट यूज कर सकते हैं, 48 घंटे तक LTE पर वॉइस कॉल कर सकते हैं, 26 घंटे तक विडियो प्ले कर सकते हैं, और 119 घंटे तर म्यूजिक प्ले कर सकते हैं अब जब यह फोन ऑफिशली बाहर आ चुका है, हम इस #MegaMonster के सारे स्पेसिफिकेशन्स को देख सकते हैं। हालांकि, अगर आप इसे घर लाना चाहते हैं, तो आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा।

यह स्मार्टफोन 5 मार्च से सेल में आएगा और इसका 6GB+64GB वाला वेरियंट INR 15999 और 6GB+128GB वाला वेरियंट INR 16999 में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही, Amazon.in, Samsung.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से फोन की खरीद पर INR 1000 के अलग-अलग इंट्रोडक्ट्री ऑफर भी दिए जाएंगे।

जो Galaxy M31 के 6GB+64GB मेमरी वेरियंट की इफेक्टिव प्राइस को INR 14999 और 6GB+128GB मेमरी वेरियंट की इफेक्टिव प्राइस को INR 15999 कर देंगे। और हां, अगर आप उन 10 लकी विनर्स में से हैं जिन्होंने परिणीति और अर्जुन के डेस्टिनेशन्स को सही गेस करके जीता है, तो अपने स्मार्टफोन को अपनी #MegaMonster Trail पर ले जाना न भूलें।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top