Xiaomi ला रही है 108MP पांच कैमरे वाला स्मार्टफोन

Xiaomi-Mi-Note-10-Launch.jpg

शियोमी (xiaomi) ने अपने 108 मेगापिक्सल फोन (108MP camera phone) को भारत में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। शियोमी इंडिया के CEO मनु कुमार जैन (manu kumar jain) ने ट्विटर पर कंफर्म किया है कि भारत का पहला 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर फोन जल्द आ रहा है। हालांकि ट्वीट में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि 108 मेगापिक्सल सेंसर वाला यह फोन Mi Note 10 होगा या Mi CC9 Pro, लेकिन माना जा रहा है कि शियोमी इस फोन को Mi Note 10 के रूप में ही पेश करेगी, साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी Mi Note 10 Pro भी पेश करेगी।

Mi Note 10 में है 108 मेगापिक्सल कैमरा
Mi नोट 10 के रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल वाला टेलीफोटो कैमरा, एक मैक्रो कैमरा और एक पोर्ट्रेट शूटर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि टेलीफोटो लेंस फोन को 10x हाइब्रिड ज़ूम और 50x डिजिटल ज़ूम की क्षमता प्रदान करता है।

फोन में यह भी खास फीचर्स
इस फोन को स्पेन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, जिसके मुताबिक Mi Note 10 में 6.470 इंच का कर्व्ड फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले मौजूद है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 का है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। पावर के लिए फोन में 5260 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 30W चार्जर सपोर्ट करेगी

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top