साल 2019 में आए धांसू कैमरा स्मार्टफोन 48MP से 108MP तक

mi-file-image.jpeg

नई दिल्ली : साल 2019 स्मार्टफोन यूजर्स के लिए काफी शानदार रहा है। इस साल ढेर सारे स्मार्टफोन लॉन्च हुए और इनमें जिस फीचर पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया वह स्मार्टफोन का कैमरा था। साल 2019 में हमें 48 मेगापिक्सल से 64 मेगापिक्सल और 108 मेगापिक्सल तक का कैमरा देखने को मिला। इसके अलावा 50x जूम और 3D फोटोज जैसी तकनीक भी आई। तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि इस साल स्मार्टफोन के कैमरा में क्या-क्या बदलाव देखने को मिले हैं।

48 मेगापिक्सल कैमरा
Huawei के सब-ब्रैंड Honor ने पहला 48 मैगापिक्सल कैमरे वाला फोन Honor View 20 लॉन्च किया था। 48 मेगापिक्सल के अलावा फोन में 16 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन और सेंसर भी दिए गए थे। Honor View 20 की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये थी। इसके बाद हमने वनप्लस 7 प्रो, शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो और रियलमी X जैसे स्मार्टफोन में भी 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा देखा।

64 मेगापिक्सल कैमरा
चीन की स्मार्टफोन निर्माता Realme ने पहला 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन Realme XT लॉन्च किया था। Realme XT की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये थी। 4 रियर कैमरा वाले रियलमी XT के बैक में 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया था। इसके अलावा शाओमी रेडमी नोट 8 प्रो, सैमसंग Galaxy A70s और वीवो NEX 3 में भी 64 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिला।

108 मेगापिक्सल कैमरा
शाओमी दुनिया का पहला 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन Mi Note 10 लाई। इस स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है। 108 मेगापिक्सल सेंसर के अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग भी अपने आने वाले स्मार्टफोन Galaxy S11 में 108 मेगापिक्सल का कैमरा ला सकती है।

50X जूम कैमरा
Huawei P30 Pro स्मार्टफोन में 50x डिजिटल जूम का फीचर दिया गया था। इस फोन का कैमरा DSLR कैमरा जैसी फोटोज क्लिक कर सकता है। फोन रिव्यू के दौरान हम इस फोन के कैमरा से चांद तक देख पा रहे थे। हुवावे P30 प्रो में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड ऐंगल सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। इस फोन (8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज) की कीमत 71,990 रुपये रखी गई थी।

3D कैमरा
हुवावे ने अपने Honor View 20 में ही पहली बार 3D कैमरे का फीचर भी दिया था। इसमें 48 मेगापिक्सल के सेंसर के अलावा फोन में ToF (टाइम ऑफ फ्लाइट) फीचर वाला 3D कैमरा है। यह 3D कैमरा ऑब्जेक्ट की डेप्थ को डिटेक्ट कर सकता है। फोन में दिए गए 3D कैमरे की बदौलत ऑनर व्यू 20 का इस्तेमाल 3D गेमिंग में भी किया जा सकता है।

Flip कैमरा
ताइवान की स्मार्टफोन मेकर कंपनी आसुस ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Asus 6Z में बेहद खास फ्लिप कैमरा दिया था। इसमें रियर कैमरा ही फ्लिप होकर सेल्फी कैमरा की तरह काम करता है। कंपनी की मानें तो उसने स्मार्टफोन पर 100,000 बार फ्लिप कैमरा को टेस्ट किया है और अगर आपका फोन अचानक से गिर जाता है तो कैमरा खुद-ब-खुद बंद हो जाता है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये थी।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top