एलोन मस्क ने रोकी Twitter की ‘ब्लू टिक’ स्कीम

twitter.jpg

नई दिल्ली: सोशल मीडिया वेबसाइट ​Twitter की गफलत शुरू हुए अब 1 महीना होने को आ रहा है। पहले ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) के लिए पैसे लेने की बात सामने आई, जब ब्लू टिक के नाम पर घोटाले और घपले सामने आए तो ट्विटर ने इस पर रोक लगा दी।

फिर बात हुई इसे नवंबर अंत तक नए तरीके से पेश किया जाएगा। लेकिन बात यहां भी नहीं बनी। अब ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ब्लू टिक योजना को फिलहाल रोकने का ऐलान कर दिया है। वहीं अब मस्क अलग अलग रंगों के ब्लू टिक लाने जा रहे हैं।

अब कई रंगों में मिलेंगे ‘टिक’

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कहा है कि सोशल मीडिया कंपनी सत्यापित बैज जिस ‘ब्लू टिक’ के नाम से जाना जाता है, उसे नए तरह से पेश करने की योजना को फिलहाल रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों को प्रमाणित करने के लिए अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

भ्रम के कारण लगी रोक

ब्लू टिक को लेकर उनकी शुरुआती योजना के बारे में यह चिंता जताई गई थी कि उपयोगकर्ता नकली खाते बना सकते हैं, और खुद को राजनीतिक नेताओं, सांसदों, समाचार संगठनों के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं और सत्यापित बैज खरीद सकते हैं। ऐसे में भ्रामक सूचना फैलने की आशंका पैदा हो जाएगी।

8 डॉलर की योजना पर रोक

मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद कहा था कि ब्लू टिक आठ अमेरिकी डॉलर के मासिक शुल्क पर मिलेगा। यह सत्यापन बैज ट्विटर पर किसी उपयोगकर्ता या संगठन को प्रमाणित करता है।

मस्क ने सोमवार को ट्वीट किया, ”नकली खातों को रोकने में भरोसा कायम होने तक ब्लू टिक को नए तरह से पेश करने की योजना को रोका जा रहा है। शायद व्यक्तियों की तुलना में संगठनों के लिए अलग-अलग रंग का इस्तेमाल किया जाएगा।”

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top