Avenger Street 160 ABS भारत में लॉन्च, कीमत 82 हजार

Avenger_150.jpg

नई दिल्ली : Bajaj Auto ने शुक्रवार को अपनी बहुप्रतीक्षित क्रूजर बाइक Avenger Street 160 ABS भारत में लॉन्च कर दी। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 82,253 रुपये है। नई अवेंजर सिंगल चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। कंपनी ने इस नई बाइक से अवेंजर 180 को रिप्लेस किया है, जिसकी कीमत इससे करीब 6 हजार रुपये ज्यादा थी। अवेंजर स्ट्रीट 160 दो कलर्स (स्पाइसी रेड और ब्लैक) में उपलब्ध है। नई अवेंजर स्ट्रीट 160 की स्टाइलिंग अवेंजर बाइक के अन्य स्ट्रीट मॉडल्स (अवेंजर 150 और 180) की तरह ही है। इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ रोडस्टर हेडलैम्प, ब्लैक इंजन और आरामदायक राइडिंग पोजिशन मिलेगी। बाइक में नए ग्राफिक्स, ब्लैक अलॉय वील्ज और रबर फिनिश रियर ग्रैब रेल दिया गया है।

पावर
अवेंजर स्ट्रीट 160 क्रूजर बाइक में 160.4 cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है। यह इंजन 14.7 bhp का पावर और 13.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका पावर अवेंजर 150 से ज्यादा और अवेंजर 180 से मिलता-जुलता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके फ्रंट में टेलेस्पोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो इसके फ्रंट में 220 mm सिंगल डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक है। बाइक में सिंगल चैनल एबीएस है, जो फ्रंट वील में दिया गया है।

इंट्रूडर से टक्कर
अब यह नई बाइक अवेंजर सीरीज की सबसे सस्ती बाइक है। मार्केट में इसकी टक्कर क्रूजर बाइक सुजुकी इंट्रूडर 155 से होगी, जिसे हाल में सुजुकी ने अपडेट किया है। हालांकि, कीमत के मामले में नई अवेंजर सुजुकी की इंट्रूडर से काफी सस्ती है। इंट्रूडर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.01 लाख रुपये है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top