AMANI ने लॉन्च किया नया पावरफुल ब्लूटूथ स्पीकर

amani-asp-sp-file-image.jpeg

नई दिल्ली : मोबाइल एक्सेसरीज निर्माता कंपनी AMANI ने अपना बड़ी बैटरी वाला ASP SP 7600 wireless ब्लूटूथ (bluetooth) स्पीकर (speaker) लॉन्च (Launch) किया है। कंपनी के मुताबिक यह indoor  और outdoor में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इतना ही नहीं आप इसे किसी छोटी पार्टी (party) में भी यूज़ कर सकते हैं।

कीमत और उपलब्धता

AMANI ASP SP 7600 की कीमत 1,299 रुपये है, कंपनी इस डिवाइस पर एक साल की वारंटी दे रही है। ग्राहक इसे amanimart  और भारत के मौजूदा डीलर्स पर उपलब्ध होगा।

AMANI ब्लूटूथ स्पीकर के फीचर्स

AMANI ASP SP 7600 में 3,200 एमएएच (Mah) की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है। फुल चार्ज करने पर यह 8 से 10 घंटे की नॉन-स्टॉप (Non stop) प्लेबैक (Playback) म्यूजिक (music) देती है। इसके अलावा इसमें माइक्रो एसडी कार्ड और ऑक्स जैसे कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा इस स्पीकर (speaker) में FM रेडियो की भी सुविधा दी गई है।

साउंड

AMANI के इस स्पीकर में 10W के दो स्पीकर्स (speaker) दिए हैं। कंपनी के मुताबिक इसमें लगे स्पीकर्स (speaker) क्लियर और बास साउंड देते हैं। इस ब्लूटूथ (bluetooth) स्पीकर (speaker) का वजन सिर्फ 1.5 किलोग्राम है, ऐसे में आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं। आप इसे अपनी कार में रख सकते हैं, आप चाहें तो इसे अपने ऑफिस (Office) में भी लगा सकते हैं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top