IPL 2020: दुबई रवाना हुए BCCI अध्यक्ष गांगुली

cricket-file-image.jpg

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली दुबई के लिए रवाना हो गए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन युनाइटेड अरब अमीरात में खेला जाना है

जिसका आगाज 19 सितंबर को होना है। कोविड-19 (covid-19) महामारी के चलते आईपीएल (IPL) को बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में कराया जा रहा है। गांगुली दुबई पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेंगे।

भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए आईपीएल (IPL) को यूएई (UAE) में कराया जा रहा है, टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जाना है।

मुंबई इंडियंस डिफेंडिंग चैंपियन है, जबकि सीएसके (CSK) पिछले साल उप-विजेता रहा था। गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो के साथ पोस्ट किया, ‘छह महीने में मेरी पहली फ्लाइट आईपीएल के लिए दुबई जाना होगा… जिंदगी बदल जाती है।’

गांगुली इस फोटो में मास्क और चेहरे की शील्ड पहने हुए थे जो महामारी के दौरान उड़ान के वक्त एसओपी का हिस्सा है। आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल उन अहम अधिकारियों में शामिल हैं जो पहले ही दुबई जा चुके हैं।

सभी फ्रेंचाइजी टीमें पहले ही यूएई पहुंच चुकी हैं और क्वारंटाइन पीरियड खत्म करके तैयारी में जुट चुकी हैं। आईपीएल का फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाना है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top