बांग्लादेश को सस्ते में समेट,भारत मजबूत स्थिति में

india_vs_bangladesh_1st_test_at_indore_1573712658.jpg

कोलकाता : पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन पूरी तरह टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला। भारत ने इडन गार्डेंस के ऐतिहासिक मैदान पर यह ऐतिहासिक टेस्ट खेलते हुए पहले मेहमान बांग्लादेश की टीम को मात्र 106 रन पर समेट दिया और इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट गंवाकर 174 रन जोड़ लिए हैं। अब टीम इंडिया बांग्लादेश पर 68 रन की बढ़त बनी चुकी है। स्टंप्स के समय विराट (59*) के साथ उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (23*) क्रीज पर मौजूद थे। पहले दिन के खेल के हीरो इशांत शर्मा रहे, जिन्होंने 22 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (55) और कप्तान विराट कोहली ने अपनी-अपनी फिफ्टी जड़कर टीम इंडिया को पहले दिन ही मजबूत स्थिति में ला दिया। शनिवार को टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह मैच के दूसरे दिन यहां अपनी पारी को पहाड़ से स्कोर तक ले जाएं। इससे पहले बांग्लादेश ने आज टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। लेकिन यह निर्णय उसके पक्ष में बिल्कुल भी नहीं दिखा।

भारतीय पेस बैटरी के आगे उसके बल्लेबाजों की एक नहीं चली। मैच के पहले ही दिन दिन के दूसरे सेशन के 10 ओवरों तक ही कुल 30.1 ओवर में बांग्लादेश की पूरी पारी सिमट गई। इशांत शर्मा (5/22) के अलावा उमेश यादव (3/29) और मोहम्मद शमी (2/36) विकेट अपने नाम किए। इस दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने खौफनाक अंदाज में दिखाई दिए। वह लगातार शॉर्ट बॉल फेंककर बांग्लादेशी बल्लेबाजों की परीक्षा लेते रहे। इस दौरान उसके दो बल्लेबाजों (लिटन दास और नईम हसन) के हेल्मेट पर गेंदें भी लगीं। दोनों ही बल्लेबाज इस चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं और बांग्लादेश ने यहां दोनों चोटिल खिलाड़ियों कंन्कश सब्सिट्यूट किया है। भारतीय टीम को उसकी ओपनिंग जोड़ी से मनचाही शुरुआत भले नहीं मिल पाई लेकिन चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली की सूझबूझ भरी पारियों ने भारतीय पारी को सही ट्रैक पर ला दिया। इस बीच पुजारा ने अपने टेस्ट करियर की 24वीं फिफ्टी अपने नाम की। हालांकि इस पारी को वह बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और इबादत हुसैन की गेंद पर आउट हो गए पुजारा ने 55 रन बनाए। पुजारा के बाद कप्तान कोहली का साथ देने अजिंक्य रहाणे क्रीज पर आए। इसके बाद दोनों ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया। विराट ने यहां अपने टेस्ट जीवन की 23वीं हाफ सेंचुरी भी पूरी की और रहाणे ने 22 बॉल की अपनी पारी में तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाकर नाबाद पविलियन लौटे।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top