ICC Women T-20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा झटका

australia-women-team-file-image.jpeg

ICC Women T-20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया (australia) में खेले जा रहे आईसीसी (ICC) महिला वर्ल्ड (world) कप (cup) में मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलियाई (australia) टीम ने सेमीफाइनल (semi-finals) में जगह बना ली है। सोमवार को ऑस्ट्रेलिया (australia) ने अपने आखिरी लीग मुकाबले न्यूजीलैंड को हराकर यह मुकाम हासिल किया। हालांकि सेमीफाइनल (semi-finals) से पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी (Perry) आईसीसी (ICC) महिला टी-20 विश्व (world) कप (cup) के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गई हैं।

पेरी (Perry) न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अंतिम ग्रुप मैच में विपक्षी टीम के बल्लेबाज को रन आउट करते समय चोटिल हो गई थीं। चोटिल होने के तुरंत बाद पेरी (Perry) को मैदान छोड़कर बाहर चली गई थीं। आस्ट्रेलियाई (australia) टीम डॉक्टर पिप इंगे ने कहा, ” एलिस की हाई ग्रेड हैमस्ट्रिंग चोट बरकरार है, जिससे कि उनके मैच से बाहर रहने की संभावना है। हम इस समय सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और चोट से उबरने में हम एलिस की मदद करना जारी रखेंगे।”

पेरी (Perry) के बाहर होने से आस्ट्रेलिया को बहुत बड़ा झटका लगा है और अब उसे पहली बार पेरी के बिना ही टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मुकाबला और उससे आगे का (अगर आस्ट्रेलिया जीतती है) तो, मुकाबले खेलने पड़ेंगे। 29 साल की पेरी ने आस्ट्रेलिया (australia) के लिए अब तक टी-20 विश्व कप के सभी 36 मुकाबले खेले हैं। मौजूदा विश्व कप में पेरी की जगह अभी किसी भी खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की गई है।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top