भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल आज

india-vs-australia-women-world-cup.jpg

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट के लिए आज बड़ा दिन है। साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल गुरुवार (23 फरवरी) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकाबला केपटाउन के न्युजीलैंड मैदान पर होगा। इस मैच में हरमनप्रीत कौर की टीम की नजर फाइनल में एंट्री करने पर होगी। अगर भारतीय महिला यह मुकाबला जीतती है तो वह लगातर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश करेगी।

इससे पहले टीम इंडिया साल 2020 में फाइनल में पहुंची थी। 23 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल में रोमांचक जंग देखने को मिलेगी। आइए आपको उन पांच कारणों के बारे में बताते हैं जिनके चलते भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर भारी है।

खतरनाक सलामी जोड़ी

भारतीय महिला टीम के पास दुनिया की सबसे खतरनाक सलामी जोड़ी हैं। टीम इंडिया की ओपनिंग बैटर स्मृति मंधाना मौजूदा समय में प्रचंड फॉर्म में हैं। वह विश्व कप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बैटर हैं।

वहीं शेफाली वर्मा अपने विस्फोटक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले अगर यह दोनों बैटर सफल रहीं तो मैच को एकतरफा बना देंगी।

मैच का रुख पलट सकती हैं ऋचा

भारतीय महिला टीम की विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने विश्व कप में कुछ तेज-तर्रार पारियां खेली हैं। उन्हें विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करना पसंद है।

ऋचा के पास अकेले मैच पलटने की क्षमता है। हालांकि उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बहुत अनुभव नहीं है। लेकिन बहुत कम समय में उन्होंने अपनी छवि एक आक्रामक बैटर की बनाई है।

बेहतरीन ऑलराउंडर

टीम इंडिया के पास दीप्ति शर्मा और देविका वैद्य जैसी शानदार ऑलराउंडर हैं। इऩके अलावा शिखा पांडेय भी ऑलराउंडर्स की हैसियत से खेलती हैं।

यह सभी खिलाड़ी बेहतरीन बैटिंग करने के अलावा शानदार बॉलिंग करने में सक्षम हैं। दीप्ति अपने करियर में कई बार तेज पारियां खेल चुकी हैं। ये ऑलराउडर्स सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ सकती हैं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top