टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे जसप्रीत बुमराह

IMG_20230203_081357.jpg

नई दिल्ली: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरूआत 9 फरवरी से होगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे। हालांकि, इस बीच भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह का खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है।

नागपुर में खेला जाएगा पहला टेस्ट

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से होगी। दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम नागपुर पहुंच चुकी है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आ चुकी है।

हालांकि, आज उस्मान ख्वाजा समेत टीम के कोचिंग स्टाफ सदस्य भारत पहुंचेंगे। दरअसल, उस्मान ख्वाजा वीजा नहीं मिलने के कारण टीम के साथ भारत नहीं आ सके थे, लेकिन आज वह बैंगलोर पहुंच जाएंगे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top