2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी जीतने के बाद इलाहाबाद में मोहम्मद कैफ का हुआ था जबर्दस्त स्वागत

2002-natwest-trophy-file-image.jpg

2002 नेटवेस्ट (NatWest) सीरीज फाइनल (Finals) मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 13 जुलाई को खेला गया था। कोई भी इंडियन (Indian)क्रिकेट फैन शायद ही इस तारीख को कभी भूल सके।

लॉर्ड्स के मैदान पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 326 रनों का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की थी। उस समय टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में शर्ट उतारकर हवा में लहराई थी।

मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह भारत की उस जीत के हीरो रहे थे। नासिर हुसैन की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम को हराकर भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

कैफ और युवी ने 121 रनों की साझेदारी कर भारत को यह जीत दिलाई थी। इस मैच के बारे में कैफ ने बताया कि उन्हें अमिताभ बच्चन जैसा महसूस हो रहा था।

कैफ ने उस मैच में 75 गेंद पर नॉटआउट 87 रनों की पारी खएली थी। भारत ने इंग्लैंड को दो विकेट से हराया था। इंडियन एक्सप्रेस में लिखे अपने कॉलम में कैफ ने इस मैच के बाद के जश्न के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि किस तरह से होमटाउन में उनका स्वागत हुआ था।

कैफ ने लिखा, ‘जब मैं इलाहाबाद लौटा तो ऐसा जश्न था कि मैं हैंडल ही नहीं कर पाया था। मैं काफी शर्मीला इंसान हूं, लेकिन लोग मेरे घर पर आए जा रहे थे। मां सबको चाय-नाश्ता करा रही थीं, मीडिया का ध्यान भी बहुत ज्यादा था।’

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top