डॉ गुरुजी कुमारन स्वामी का संदेश आज से ईसाई नववर्ष 2021 वर्ष प्रारंभ होगा

guru-ji-kumaran-file-image-Copy.jpg

आज से ईसाई नववर्ष 2021 वर्ष प्रारंभ होगा। विश्व के अलग-अलग देशों में अलग-अलग दिन, नव वर्ष मनाए जाते हैं। अकेले भारत में ही 12 से अधिक स्थानीय नववर्ष परंपराएं हैं, जैसे  नव संवत्सर, उगाडी, गुड़ी पड़वा, बैसाखी, नवरेह- कश्मीरी नववर्ष, आदि।

हम सब को, सभी तरह के नव-वर्षों को एक दूसरे को इज्जत मान देते हुए, बधाइयां देते हुए, मनाना चाहिए। आओ इस ईसाई नववर्ष वर्ष में हम सब, ईश्वर से यह प्रार्थना करें कि भारत सहित पूरा विश्व चीन द्वारा प्रायोजित जैविक युद्ध,  “COVID 19” से मुक्त हो और पूरा विश्व शांतिमय और खुशहाल हो।

नव वर्ष पर करें नई शुरूआत

नया साल आपको खुद को जानने, पहचानने और नए तरीके से जीवन को जीने का एक नया मौका देता है। इस दफा ऐसा संकल्प लीजिए कि जीवन सफल हो जाए और आपका यह साल आपके लिए हमेशा के लिए यादगार बन जाए।

यह संसार अंगारों से भरा हुआ है जहां विकार ,काम वासना,लोभ, आलस, बीमारी ,धन की कमी व्यक्ति को सदा विचलित रखते हैं। ऐसे में केवल एक ही शक्ति है जो आपको हर दुख, तकलीफ, आपदा से बचा सकती है । वह है ईश्वर की पहचान होना और उस एक इईश्वर पर आपकी पक्की आस्था होना।

एक बार फिर से सबको ईसाई नववर्ष 2021 की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top