Israel-Palestine Clash: ग़ज़ा में संघर्ष के बीच वेस्ट बैंक पर भड़की हिंसा

IMG_20210515_094741.jpg

इजरायल (Israel) और हमास (Palestine) के बीच संघर्ष जारी है। इसी बीच खबर है कि वेस्ट बैंक (West Bank) में इजरायली बलों (Israeli forces) के साथ झड़प में 20 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है। फिलहाल दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे पर हमले जारी हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने चेतावनी जारी कर दी है कि ‘यह अभी खत्म नहीं हुआ है।’ इस जमीनी संघर्ष में अब तक बच्चों समेत सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायली सेना ने कहा है कि फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों ने वेस्ट बैंक में इजरायली बलों पर पत्थर और मॉलटोव कॉकटेल्स फेंके। इससे क्षेत्र में जारी तनाव और बढ़ गया। सेना ने जानकारी दी है कि उन्होंने ग़ज़ा में सैकड़ों सैन्य स्थानों को निशाना बनाया है। जबकि, आतंकी समूह का कहना है कि उन्होंने सोमवार से अब तक इजारयल पर दो हजार से ज्यादा रॉकेट दागे हैं।

जमीन से जुड़ी इस लड़ाई को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी खासा चिंतित नजर आ रहा है। इजरायल-फलस्तीनी मामलों के लिए उप सहायक अमेरिकी सचिव हादी अमर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति स्थापित कराने की कोशिशों को लेकर पहुंचे हैं। वहीं, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मामले को लेकर रविवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top