सेंसेक्स 1300 अंक नीचे होने पर भी Yes Bank बैंक के शेयरों में है तेजी का रुख

Sensex-With-Yes-Bank.png
  • आज के कारोबार में यस बैंक के शेयरों में तेजी का रुख दिखाई दे रहा है
  • करीब 650 अंकों की गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स में बिकवाली बढ़ती जा रही है और देखते ही देखते इंडेक्स काफी नीचे आ गया
  • निफ्टी के टॉप गेनर्स में यस बैंक 13 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ सबसे ऊपर है
  • ओएनजीसी, वेदांता, इंडसइंड बैंक, रिलायंस में गिरावट नजर आ रही है
मुंबई: हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार के लिए काफी खराब हुई है। वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के असर को लेकर चिंताएं और घरेलू स्तर पर यस बैंक से जुड़ा संकट निवेशकों के लिए निराशाजनक संकेत हैं। हालांकि, आज के कारोबार में यस बैंक के शेयरों में तेजी का रुख दिखाई दे रहा है। बैंक में ग्राहकों के पैसे सुरक्षित होने के सरकार के आश्वासन और उसे बचाने के लिए एसबीआई के आगे आने से निवेशकों का विश्वास थोड़ा लौटा है।

निवेशक अपने पैसों को लेकर डरे हुए हैं बाजार पर बिकवाली का दबाव लगातार बना हुआ है। करीब 650 अंकों की गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स में बिकवाली बढ़ती जा रही है और देखते ही देखते इंडेक्स 1200 अंकों से ज्यादा गिरकर 36300 के करीब पहुंच गया। सुबह 9 बजकर 40 मिनट के आसपास सेंसेक्स 1298.72 अंक गिरकर 36,277.90 पर देखा गया और निफ्टी 369.70 अंक नीचे 10619.75 पर ट्रेड करता नजर आया। शुरुआती 25 मिनट के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,950.20 का हाई देखा और लो देखा 36,213.57 का।

शेयर बाजार खुलने का स्तर
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 626.42 अंक गिरकर 36950.20 पर खुला। खुलते ही गिरावट 1100 से ज्यादा हुई। निफ्टी भी 2 पर्सेंट ज्यादा गिरावट के साथ 10,742.05 पर खुला। बाजार खुला तोसेंसेकस् के एक शेयर को छोड़कर सभी शेयर लाल निशान पर थे।

किन शेयरों में बढ़त, किनमें गिरावट?
सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स पर सिर्फ एक शेयर हरे निशान पर देखा गया, वह है सन फार्मा। शेयर में 0.44 पर्सेंट की तेजी दिखाई दे रही थी। वहीं निफ्टी की बात करें तो यस बैंक के शेयरकों में आज तेजी देखी जा रही है। टॉप गेनर्स में यस बैंक 13.31 पर्सेंट की तेजी के साथ सबसे ऊपर है। इसके अलावा, बीपीसीएल, आईओसी, सन फार्मा में भी तेजी का रुख है। वहीं ओएनजीसी, वेदांता, इंडसइंड बैंक, रिलायंस में गिरावट नजर आ रही है।

बीते सप्ताह शेयर बाजार लुढ़का

शुक्रवार को शेयर बाजार ने बड़ी गिरावट देखी। यस बैंक और कोरोना का असर बाजार पर हावी दिखा। यस बैंक के श़ेयर एक वक्त 82 पर्सेंट तक नीचे आ गए थे. हालांकि 55 पर्सेंट की गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स में 900 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top