कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार ने सुझाव

Virus-india-file-image.jpg

दुनियाभर में हजारों मौत का कारण बना कोरोना वायरस भारत में भी फैलता जा रहा है। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 100 के पार चली गई है। इस बीच केंद्र सरकार की ओर से लगातार सावधानियां बरतने को कहा जा रहा है और निर्देश जारी किए जा रहे हैं, ताकि कोरोना वायरस के असर से बचा जा सके।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए निर्देश…

  1. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।
  2. अगर खांसी और बुखार हो तो किसी के संपर्क में ना आएं।
  3. बिना हाथ धोए आंख-मुंह और नाक को ना छुएं।
  4. सार्वजनिक स्थानों में ना थूकें।
  5. बुखार-खांसी होने या सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  6. डॉक्टर के पास जाने के दौरान अपना मुंह और नाक ढकें रहें।
  7. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर 011-23978046 पर संपर्क करें या फिर [email protected] पर मेल करें।
  8. अपने हाथ को साबुन-पानी या फिर एल्कोहल वाले हैंड रब से धोएं।
  9. खांसी या छींकने के दौरान टीशू या कपड़े से मुंह जरूर ढकें।
  10. इस्तेमाल किए गए टीशू को कूड़ेदान में जरूर डालें।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top