Fight against Corona: SBI ने बताया अप्रैल से कितने रुपये कम होगी आपकी EMI

SBI.png

मुंबई: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा है कि उसने रेपो रेट में 0.75 फीसदी कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को पहुंचाने का फैसला किया है. नयी ब्याज दर एक अप्रैल, 2020 से प्रभावी होगी. एसबीआई ने एक वक्तव्य में कहा है कि उसकी नयी घटी दर ‘बाहरी मानक दर से जुड़ी कर्ज दर (ईबीआर) और रेपो दर से जुड़ी कर्ज दर (आरएलएलआर) के तहत कर्ज लेने वाले ग्राहकों पर लागू होगी. बाहरी मानक दर से जुड़ी कर्ज दर को 7.80 फीसदी से घटाकर 7.05 प्रतिशत वार्षिक कर दिया गया है, जबकि आरएलएलआर को 7.40 फीसदी से घटाकर 6.65 फीसदी पर ला दिया गया है.

एसबीआई ने यह भी कहा है कि ईबीआर और आरएलएलआर से जुड़े 30 साल के कर्ज पर दर घटने के बाद समान मासिक किस्त (ईएमआर) में प्रत्येक एक लाख रुपये पर 52 रुपये की कमी आएगी. रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को घोषित 7वीं द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर रेपो में 0.75 फीसदी की कटौती कर दी. यह पिछले 15 साल में सबसे बड़ी कटौती बतायी जा रही है. इसे 5.15 फीसदी से घटाकर 4.40 फीसदी कर दिया गया है.

स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि हमारा सावधिक कर्ज का आंकड़ा काफी बड़ा है. इस कर्ज पर हर साल करीब दो से ढाई लाख करोड़ रुपये की वापसी होती है. इस प्रकार, तीन महीने का आंकड़ा 50,000 से 60,000 करोड़ रुपये के आसपास होगा. रजनीश कुमार ने कहा कि इससे पहले ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी गयी. मैंने इससे पहले 21 दिन तक देशभर में तमाम गतिविधियों पर रोक वाली स्थिति नहीं देखी है. यह स्वाभाविक है, जब हम ऐसी अजीब स्थिति में हैं, तो इसकी प्रतिक्रिया भी असाधारण और परंपरा से हटकर ही होगी.

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top