Fight against Corona: कोरोना से लड़ाई में जरूरी हथियार है Arogya Setu App बोले PM मोदी

arogya-setu-app.png
  • आरोग्य सेतु ऐप से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय, इसके लक्षण समेत अहम जानकारियां दी जा रहीं
  • ऐप को लेकर सवाल उठने पर सरकार ने कहा था कि आरोग्य सेतु को जासूसी के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा रहा
  • आरोग्य सेतु ऐप की लॉन्चिंग के बाद 4 दिन में ही इसके 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो गए थे

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च किया है। इसके जरिए लोगों को महामारी के लक्षण और बचाव के तरीके जैसी अहम जानकारियां दी जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इसे डाउनलोड करने के लिए लोगों को प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जरूरी हथियार है। यात्रा के दौरान इसके ई-पास के तौर पर इस्तेमाल की संभावना तलाशेंगे।

मोदी ने कहा कि दुनिया के कई देश लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए मोबाइल ऐप और एआई की मदद ले रहे हैं। दक्षिण कोरिया और सिंगापुर ने कैसे कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के जरिए संक्रमण को रोकने में सफलता हासिल की। उन देशों के अनुभवों के आधार पर भारत ने इस ऐप के माध्यम से अपने प्रयास शुरू किए हैं और यह ऐप महामारी से निपटने में एक आवश्यक हथियार बनेगा। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से ही एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा करने वालों के लिए ई-पास उपलब्ध कराने की संभावना तलाशी जाएगी।

कोरोना के खिलाफ ऐप टेक्नोलॉजी कारगर 

सबसे पहले आरोग्य सेतु ऐप को एपल स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें। अब एप खोलने से पहले मोबाइल की लोकेशन और ब्लूटूथ ऑन करें। इसके बाद ऐप खोलें। ये दोनों हमेशा ऑन रहेंगे, तभी यह ऐप काम करेगा। आप अपनी लोकेशन शेयरिंग को Always पर रखें ताकि ऐप को पता रहे कि आप कब, कहां जा रहे हैं। ऐप लोकेशन इस्तेमाल करने की अनुमति मांगेगा। यह अनुमति दें। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, उम्र, लिंग आदि की जानकारी देनी होगी। ये भी बताना होगा कि हाल ही में विदेश यात्रा की है या नहीं।

आरोग्य सेतु हमारे लिए कितना फायदेमंद?

  • ऐप कोरोना से आपको जोखिम का स्तर बताता है। यह ‘सेल्फ असेसमेंट टेस्ट’ में दी गई लक्षणों, बीमारियों जैसी जानकारियों और आपकी लोकेशन के आधार पर बताता है कि आपको कोरोना का कितना जोखिम है। यह बताता है कि क्या आपको टेस्ट की, डॉक्टर को दिखाने की या फोन पर परामर्श की जरूरत है।
  • ऐप पर सभी प्रदेशों और सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर की जानकारी है, जिस पर सीधे क्लिक पर आप डायल कर सकते हैं। साथ ही यह आपको ट्वीट फीड के जरिए कोरोना से जुड़ी लाइव जानकारियां भी देता रहता है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top