DSP दविंदर सिंह की आतंकियों से 12 लाख में हुई थी ये डील

dsp-panjab-file-image.jpg

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में शनिवार को हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के आतंकियों के साथ पकड़े गए पुलिस अधिकारी दविंदर सिंह (DSP Davinder Singh) को लेकर एक और अहम जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों और दविंदर सिंह के बीच 12 लाख की डील हुई थी।

कश्मीर के कुलगाम में गिरफ्तार गिए गए देविंदर सिंह से इन दिनों पूछताछ चल रही है। इससे पहले ये भी कहा गया था कि इस पुलिस ऑफिसर का संसद हमले में फांसी पर चढ़ाए गए आतंकी अफजल गुरू से भी कनेक्शन था।

12 लाख की डील
पुलिस सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि कार में सवार आतंकियों के साथ DSP ने 12 लाख रुपये की डील की थी। इसके बदले वो उन आतंकियों को सुरक्षित चंडीगढ़ पहुंचाने वाला था। ये भी कहा जा रहा है कि इस डील को पूरा करने के लिए दविंदर सिंह ने ऑफिस से चार दिनों की छुट्टी भी ली थी।

DSP दविंदर सिंह को मिला था मेडल
DSP दविंदर सिंह इन दिनों श्रीनगर एयरपोर्ट पर तैनात थे। इससे पहले वो जम्मू-कश्मीर पुलिस में एंटी हाईजैकिंग के सदस्य थे। इसके अलावा ये पुलिस ऑफिसर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) में इंस्पेक्टर रहे हैं। सफल एंटी-टेरर ऑपरेशन के बाद उन्हें DSP बनाया गया था। पिछले साल उन्हें 15 अगस्त को राष्ट्रपति से मेडल भी मिला था।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top