शाहीन बाग की सुरक्षा BSF-RAF के हवाले

shaheen-bagh-delhifile-image.jpeg

नई दिल्ली : दिल्ली के शाहीन बाग (shaheen-bagh) में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। शाहीन बाग में 52 दिन से धरना जारी है। हाल ही में दिल्ली (Delhi) में हुई फायरिंग की घटना के बाद शाहीन बाग (Shaheen bagh) में अब सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

इसके मद्देनजर सोमवार शाम इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात कर दिया गया। वहीं, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान भी शाहीन बाग (Shaheen bagh) पहुंचे हैं। फोर्स की तैनाती एहतियात के तौर पर की गई है। यहां पिछले 50 दिन से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी(NRC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है।

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार जब तक यह कानून वापस नहीं लेती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। हाल के कुछ दिनों में यहां से गोलीबारी की भी खबरें भी हैं। पुलिस ने फायरिंग करने वालों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है। डेढ़ महीने से ज्यादा समय से चले आ रहे शाहीनबाग धरना प्रदर्शन पर चुप्पी साधे पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने रविवार को प्रदर्शनकारियों से हटने की अपील की थी। उन्होंने शाहीनबाग (Shaheen bagh) में धरने पर जमे लोगों से कहा था, ‘आप लोग मुख्य मार्ग से हट जाएं।’

पुलिस आयुक्त ने रविवार को ही कहा था कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के वास्ते करीब 59 हजार सुरक्षाबल तैनात किए जाएंगे। इसमें करीब 40 हजार दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अफसर व जवान और करीब 19 हजार होमगार्ड होंगे। इसकी शुरुआत सोमवार को हो गई। प्रदर्शन स्थल पर रैपिड एक्शन फोर्स के साथ बीएसएफ(BSF) के जवान भी पहुंचे हैं

दंगे के समय इस्तेमाल होने वाली मशीनरी भी तैनात

इस फोर्स में दंगे के समय इस्तेमाल होने वाली मशीनरी को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा अब ऐसी किसी भी घटना से बचने के लिए पुलिस Police) ने वहां मेटल डिटेक्टर भी लगा दिया है। जामिया और शाहीन बाग (Shaheen bagh) में 4 दिनों में हुई तीन फायरिंग की घटना ने देश की संसद को भी हिला दिया। गोलीकांड को लेकर पक्ष-विपक्ष में तूतू-मैमै हुई तो दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के आलाअधिकारी और मुस्तैद हो गए।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के स्पेशल कमिश्नर, जॉइंट कमिश्नर और कई अधिकारी जामिया और फिर शाहीनबाग (Shaheen bagh) प्रदर्शन के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना करने पहुंचे। इसके बाद प्रदर्शन वाली जगहों के पास सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई। दोनों तरफ मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। सबकी तलाशी ली जा रही है, सामान भी चेक किया जा रहा है

सीएए (CAA) के विरोध में शाहीन बाग (Shaheen bagh) में हो रहे प्रदर्शन की वजह करीब 52 दिन से दिल्ली (Delhi) से नोएडा (Noida) को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से बंद है। इस सड़क जाम से जनता को हो रही तकलीफों को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दाखिल याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top