नई दिल्ली, एएनआइ। सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को राफेल और सबरीमाला समीक्षा याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाएगा। 36 राफेल विमानों के सौदे को बरकरार रखने के 14 दिसंबर 2018 के अपने फैसले के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट कल यानी 14 नवंबर को अपना फैसला सुनाएगा। अरुण शौरी और भाजपा के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा समेत अन्य याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। 10 मई को शीर्ष अदालत ने दलीलों पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। 14 दिसंबर, 2018 को शीर्ष अदालत ने 58,000 करोड़ रुपये के सौदे में कथित अनियमितताओं की जांच की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और जस्टिस एस के कौल और के एम जोसेफ की खंडपीठ ने इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी। इसके अलावा सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश से जुड़े मामले में दायर पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल यानी 14 नवंबर को सुबह 10:30 बजे फैसला सुनाएगा।
राफेल और सबरीमाला मामले पर कल आ सकता SC का फैसला
