भैरों रोड से ईस्ट दिल्ली या नोएडा-गाजियाबाद आने वाले लोग 2 महीने के लिए बदल लें रास्ता, पाइपलाइन टूटी,

delhi-647_092717064654_0.jpg

नई दिल्ली : अगर आप इंडिया गेट, मथुरा रोड, आईटीओ, राजघाट या सेंट्रल और नई दिल्ली से भैरों रोड और रिंग रोड के रास्ते सराय काले खां, मयूर विहार, नोएडा या गाजियाबाद जाते हैं, तो अपना रूट बदल लें। सोमवार को रिंग रोड और भैरों रोड टी-पॉइंट के ठीक बगल में दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइन फटने के बाद जो सड़क धंस गई थी, उसे ठीक करने में डेढ़-दो महीने से ज्यादा वक्त भी लग सकता है। तब तक रिंग रोड पर राजघाट और आईटीओ की तरफ से भैरों रोड के रास्ते ईस्ट और साउथ दिल्ली की तरफ जाने वाले लोगों को रोज भयंकर जाम से जूझना पड़ेगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि इस रास्ते से ना गुजरें। हालात को देखते हुए पुलिस ने यहां नया डायवर्जन भी लागू किया है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, मथुरा रोड, भैरों रोड और रिंग रोड समेत प्रगति मैदान के आसपास के रास्तों को जोड़ने के लिए आईटीपीओ इस इलाके में टनल्स और अंडरग्राउंड रोड बनवा रहा है। उसकी वजह से यहां कई जगह से ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है।
अब सड़क धंसने से एरिया में ट्रैफिक के मूवमेंट पर और ज्यादा असर पड़ने की संभावना है। सड़क धंसने से टनल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। उसमें पानी भर गया है। इस वजह से रिंग रोड और भैरों रोड टी-पॉइंट के आस-पास टनल के पूरे हिस्से को फिर से ठीक करके उसके ऊपर सड़क बनाने में वक्त लगेगा।

भैरों रोड टी-पॉइंट पर राइट टर्न खोला गया
इंडिया गेट और मथुरा रोड से भैरों रोड के रास्ते ईस्ट दिल्ली जानेवालों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नया डायवर्जन प्लान लागू किया है। इसके तहत भैरों रोड टी-पॉइंट पर जिस राइट टर्न को कंस्ट्रक्शन वर्क के चलते बंद कर दिया गया था, उसे अब खुलवा दिया गया है। जहां तक राजघाट की तरफ से आनेवालों को सवाल है, तो उन्हें परेशानी झेलनी पड़ेगी, क्योंकि टी पॉइंट के पास सड़क का बहुत छोटा सा हिस्सा निकलने लायक रह गया है। इसका असर बाईपास तक देखने को मिल रहा है। वहां जाम लग रहा है। मंगलवार को भी दिनभर रिंग रोड के इस हिस्से पर ऐसे ही हालत बने रहे और लोग जाम से जूझते रहे। प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर में आम लोगों की एंट्री खुलने के बाद भी इस एरिया में भीड़ और बढ़ गई है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top