दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 85 हजार के पार

delhi-coronafile-image.jpeg

कोरोना (corona) के लिहाज से दिल्ली (Delhi) के लिए सोमवार को राहत भरी खबर सामने आई। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमित हुए लोगों की संख्या से इलाज के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या काफी अधिक रही।

हालांकि कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर अब 440 पर पहुंच गई है। दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 2084 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब 85 हजार 161 हो गई है।

बता दें कि दिल्ली (Delhi) में 23 जून को एक दिन में सबसे अधिक 3947 नए मामले आए थे। पिछले 24 घंटों में राहत की बात यह रही कि इस दौरान नए मामलों की तुलना में अधिक मरीज ठीक हुए। आज 2084 नए मामले सामने आए जबकि ठीक होने वालों की संख्या 3628 रही।

दिल्ली (Delhi) में अब तक 56 हजार 235 संक्रमित कोरोना (corona) को शिकस्त दे चुके हैं। वहीं राजधानी में फिलहाल कोरोना (corona) के 26 हजार 246 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

आज दिल्ली (Delhi) में कोरोना (corona) से 57 लोगों की मौत हुई है। इस तरह इस बीमारी की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या अब 2680 हो गई है।

कोरोना (corona) जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 5 लाख 14 हजार 573 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली (Delhi) में 16 हजार 157 जांच की गई।

इसमें आरटीपीसीआर जांच 9619 और रैपिड एंटीजेन जांच 6538 थीं। दिल्ली (Delhi) में दस लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत भी बढ़कर 27 हजार 89 हो गया है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top