दिल्ली में देश का पहला प्लाज्मा बैंक आज से शुरू

arvind-kejriwalfile-image.jpg

नई दिल्ली : दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद (Arvind) केजरीवाल (Kejriwal) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर हालत वाले कोरोना के मरीजों के लिए इलाज के लिए प्लाज्मा (Plasma) बैंक (Bank) शुरू किए जाने का ऐलान किया।

केजरीवाल (Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली (Delhi) स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (ILBS) आज से प्लाज्मा बैंक की शुरुआत हो रही है। कोरोना (corona) के इलाज के लिए देश का यह पहला प्लाज्मा बैंक है।

अब लोगों को प्लाज्मा के लिए ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। मुख्यमंत्रियों ने कोरोना (corona) से ठीक हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि आप भी प्लाज्मा डोनेट करना चाहते हैं तो 1031 पर काल करें या 88-000-07722 पर Whatsapp करें।

हमारे डॉक्टर आपसे बात कर आपकी योग्यता के हिसाब से आपको सही सलाह और जानकारी देंगे। केजरीवाल (Kejriwal) ने बताया कि अगर आप कोरोना (corona) को मात दे चुके हैं और आपकी उम्र 18 से 60 के बीच है और वजन 50 किलो से अधिक है तो आप कोविड-19 मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं।

गर्भवती महिलाएं या जिन्होंने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया है, ऐसी महिलाएं और किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग प्लाज्मा डोनेट करने के योग्य नहीं हैं। इनके अलावा क्रोनिक, हार्ट और हाइपरटेंशन वाले मरीज भी प्लाज्मा डोनेट नहीं कर पाएंगे।

केजरीवाल (Kejriwal) ने कहा कि अब अस्पताल के जरिये ही मरीजों को प्लाज्मा मिलेगा। मरीज के परिवार के लोग सीधे ILBS को संपर्क ना करें। भगवान ने अगर आपको मौका दिया है तो आप जरूर सामने आकर किसी की जान बचाइए।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top