चैनल के 36 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव, नोएडा प्रशासन ने सील की बिल्‍डिंग

Corona-Virus-2.png
  • नोएडा प्रशासन ने सोमवार को सेक्‍टर 16 ए में एक इमारत को सील कर दिया है
  • इस इमारत में एक चैनल चल रहा था जिसके 36 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे
  • सैनिटाइजेशन के बाद कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही चैनल को ऑफिस चलाने की मंजूरी मिलेगी
नोएडा: नोएडा प्रशासन ने सेक्टर-16 ए में एक इमारत को सोमवार को सील कर दिया है। इसमें चल रहे एक चैनल के ऑफिस में काम करने वाले 36 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इन्‍हें 15 मई से 24 मई के बीच कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि 15 मई को सेक्टर-16-ए स्थित इस चैनल में काम करने वाले दिल्ली निवासी एक कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। उसके बाद उनके आसपास काम करने वाले 51 लोगों के नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था। इस जांच में 28 व्यक्ति संक्रमित पाए गए थे। उनमें 15 लोग नोएडा के रहने वाले थे, जबकि 13 लोग नोएडा से बाहर के रहने वाले थे।

चौथी मंजिल पर काम करने वाले निकले पॉजिटिव

उन्होंने बताया कि ये सभी कर्मचारी चैनल की इमारत की चौथी मंजिल पर काम करते थे। बाद में इस मंजिल को जिला प्रशासन ने सेनिटाइज किया। उन्होंने बताया कि 28 कर्मचारियों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद, 267 कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की गई थी और कैंप लगाकर 50 कर्मचारियों के नमूने लिए गए थे। 252 कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में भेजा गया था। उनके स्वास्थ्य की जानकारी हर रोज ली जा रही है।

फिर दूसरी मंजिल पर भी पहुंचा कोरोना
उन्होंने बताया कि 23 मई को चैनल में काम करने वाला एक और कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। उसके बाद 24 मई को आई जांच रिपोर्ट में चैनल में काम करने वाले छह कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। ये कर्मचारी चैनल की दूसरी मंजिल पर काम करते थे। चैनल के विभिन्न फ्लोर पर कोविड-19 संक्रमित मरीज पाए जाने की वजह से, वहां काम करने वाले लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उस बिल्डिंग को सोमवार को सील कर दिया गया।

दोहरे ने बताया कि वहां पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। सभी कर्मचारियों के आनेजाने पर रोक है। सैनिटाइजेशन के बाद कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत ही चैनल को ऑफिस चलाने की मंजूरी दी जाएगी।

पास की ही दूसरी इमारत से चल रहा है चैनल
वहीं चैनल के एक अधिकारी ने बताया कि जिस बिल्डिंग में कोविड-19 के संक्रमित कर्मचारी पाए गए हैं, उस बिल्डिंग को जिला प्रशासन द्वारा सील किया गया है। उनके अनुसार पास में ही मौजूद चैनल की दूसरी बिल्डिंग से चैनल को ऑन एयर किया जा रहा है। यहां स्थित विभिन्न मीडिया हाउस में काम करने वाले कई वरिष्ठ पत्रकार खुद ही होम आइसोलेशन में हैं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top