दिल्ली में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार

IMG_20220115_095913.jpg

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) की कम जांच के साथ संक्रमण दर में बढ़ोतरी देखी जा रही है। शुक्रवार को संक्रमण दर 31 फीसदी के करीब दर्ज की गई। वहीं, मौत का आंकड़ा लगातर तीसरे दिन 30 के पार रहा। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को कोरोना के 24383 नए मामले सामने आए, जबकि 26236 मरीजों को छुट्टी दी गई।

वहीं, 34 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अबतक 1670966 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें 1553388 ठीक हो गए हैं। 25305 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। कोरोना से मृत्यु दर घटकर 1.51 फीसदी हो गई है।

सक्रिय मरीज 92 हजार से कम

दिल्ली में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में आई तेजी के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 92273 हो गई है। इनमें होम आइसोलेशन में 64831, कोविड केयर सेंटर में 601, कोविड हेल्थ सेंटर में 12 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली के अस्पतालों में 2529 मरीज़ भर्ती हैं, जिनमें कोविड लक्षण के साथ 83 और पॉजिटिव 2446 मरीज हैं। इनमें से आईसीयू में 671 मरीज, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 815 मरीज, वेंटीलेटर पर 99 मरीज हैं।

अस्पतालों में भर्ती 2128 मरीज दिल्ली के और 318 दिल्ली के बाहर से हैं। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए गुरुवार को 79578 टेस्ट हुए, जिसमें 30.64 फीसदी मरीज संक्रमित मिले। इनमें आरटीपीसीआर से 64183 और रैपिड एंटीजन से 15395 टेस्ट हुए। दिल्ली में अबतक 33926818 टेस्ट हुए हैं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top