गणतंत्र दिवस की परेड पर कोरोना की मार

delhi-w-file-image.jpg

नई दिल्ली : कोरोना (Corona) महामारी का असर इस बार गणतंत्र दिवस की परेड पर भी देखने को मिलेगा। रक्षा मंत्रालय ने 26 जनवरी को नई दिल्ली (Delhi) में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए प्रोटोकॉल फाइनल किया गया है।

ऐसा शायद इतिहास में पहली बार हो रहा है कि परेड का समापन लाल किले पर नहीं होगा। परेड विजय चौक से शुरू होकर नेशनल स्टेडियम में खत्म होगी परेड की दूरी को भी 8.2 किमी से घटाकर 3.3 किमी कर दिया गया है।

किए गए हैं ये बदलाव

नए प्रोटोकॉल के अनुसार, परेड देखने आने वाले लोगों को सभी कोविड नियमों का पालन करना होगा साथ ही मार्च करने वाले और परेड में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा।

इस बार परेड करने वाले दलों की भव्यता पर भी असर पड़ेगा। क्योंकि हर दल में अब 144 की जगह सिर्फ 96 सदस्य होंगे. दर्शकों की संख्या 1,15,000 से घटाकर 25,000 कर दिया गया है।पहले के मुकाबले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कम ही होंगे।15 साल से कम उम्र के बच्चों को आने की इजाजत नहीं है।

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन होंगे मुख्य अतिथि

गणतंत्र दिवस पर ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन मुख्य अतिथि होंगे। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जनवरी, 2021 को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मुख्य अतिथि बनने का न्योता दिया था।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top